बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस का ऑपरेशन नकेल शुरु, डीआईजी खुद सड़क पर उतर चला रहे है सघन तलाशी अभियान

पुलिस का ऑपरेशन नकेल शुरु, डीआईजी खुद सड़क पर उतर चला रहे है सघन तलाशी अभियान

PATNA : राजधानी पटना को पूरी तरह से अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा ऑपरेशन नकेल की शुरुआत की गई है। इस ऑपरेशन के तहत सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार खुद सड़क पर उतर वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे है। वहीं अन्य जगहों की भी उनके नेतृत्व में तलाशी ली जा रही है। 

डीआईजी द्वारा सड़क पर खुद उतर चेकिंग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पटना और नालंदा जिले को पूरी तरह से अपराधमुक्त बनाने के लिए मेरे नेतृत्व में ऑपरेशन नकेल की शुरुआत की गई है। यह ऑपरेशन आज से लेकर अगले 7 दिनों तक चलेगा। इस ऑपरेशन का उदेश्य सभी तरह के अपराधियों की गिरफ्तारी है। 

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान खासकर बाईकर्स गैंग, चोर गिरोह के साथ-साथ छिनतई करने वालों पर विशेष नजर होगी। 

आईजी ने कहा कि यह ऑपरेशन बिना रुके दिन-रात चलेगा। इसमें सिपाही से लेकर जिले के सभी वरिय पदाधिकारी शामिल है। किसी भी तरह की लापरवाही या काम कोताही बरतने पर उनपर कार्रवाई की जायेगी। 

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News