बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : दुकानों को बंद कराने गयी पुलिस से भिड़े दूकानदार, जवानों ने चटकाई लाठियां

BIHAR NEWS : दुकानों को बंद कराने गयी पुलिस से भिड़े दूकानदार, जवानों ने चटकाई लाठियां

SUPAUL : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लॉक डाउन की घोषणा की गयी है. इसके मद्देनजर दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गयी है. ताकि कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर रोक लगायी जा सके. 

लेकिन कई दुकानदार सरकार के इस आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसी कड़ी में जब स्टेशन चौक के समीप पुलिस दुकानों को बंद कराने के लिए गयी तो दुकानदार पुलिस से ही उलझ गए. झड़प में लोगों ने पुलिस की जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीँ पुलिस ने लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. 

मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि दुकान बंद कराने के दौरान दुकानदार और प्रशासन के बीच कहासुनी होते-होते झड़प होने लगी. जिसमें एक पुलिस जवान और एक ठेला भेंडर जख्मी हुए हैं. दोनों का सदर अस्पताल सुपौल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा की दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. 

सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट 

Suggested News