बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के कश्मीर में धारा 144 की ऐसी की तैसी, पैसा लेकर लोगों को ककोलत जलप्रपात में प्रवेश करवा रहे हैं पुलिस कर्मी

बिहार के कश्मीर में धारा 144 की ऐसी की तैसी, पैसा लेकर लोगों को ककोलत जलप्रपात में प्रवेश करवा रहे हैं पुलिस कर्मी

NAWADA : जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के बिहार का कश्मीर कहा जाने वाला ककोलत जलप्रपात में 144 धारा लगाया गया है। लेकिन पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है। पुलिसकर्मी के मिलीभगत से ककोलत में पैसा देकर लोग प्रवेश कर रहे हैं। ड्यूटी में तैनात किये गए पुलिस कर्मी के द्वारा ₹50 से लेकर ₹100 का वसूली की जा रही है और ककोलत में प्रवेश दिया जा रहा है। 

पुलिसकर्मी की इतनी तानाशाही है कि न हीं किसी का डर है और न हीं किसी अधिकारी का भय है। रविवार को वायरल एक वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मी पैसा लेकर लोगों को ककोलत जलप्रपात में प्रवेश करा रहा है। लोग पैसा देते हुए नजर आ रहे हैं। यहां जमकर पुलिसकर्मी के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है की अगर जलप्रपात में कोई घटना हो जाती है तो जिम्मेवार कौन होगा।

हालाकि इस मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार राय ने कहा है कि मामला की जांच करेंगे। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 144 धारा अभी लागू है। वीडियो के आधार पर इस मामले को लेकर बड़े अधिकारी को अवगत कराएँगे और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News