बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस ने सोन नदी के कई बालू घाटों पर की छापेमारी, ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर को किया जब्त

पुलिस ने सोन नदी के कई बालू घाटों पर की छापेमारी, ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर को किया जब्त

AURANAGABAD : औरंगाबाद जिले में सोन नदी से बालू की अवैध निकासी और परिवहन की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने एक विशेष टीम गठित की है। टीम का गठन औरंगाबाद के एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में किया गया है। एसपी ने बताया कि गठन के साथ ही विशेष टीम एक्शन में आ गई है। 

टीम ने बुधवार को बारूण थाना क्षेत्र में सोन नदी के विभिन्न घाटों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन ओवरलोड ट्रैक्टर एवं चार ओवरलोड ट्रक जब्त किया गया। वही वाहनों के चालक पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गये। जब्त वाहनो के विरूद्ध विधिसंगत कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस की छापेमारी टीम में बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान, बारूण के पुलिस अवर निरीक्षक विपिन बिहारी सिंह, होमगार्ड जवान रामजन्म शर्मा, सत्येंद्र रजक, शैलेश कुमार सिंह एवं दुधेश्वर सिंह शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में बालू के अवैध करोबारियों में हड़कंप मच गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News