बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, हाईवा के साथ चालक को किया गिरफ्तार

BIHAR NEWS : अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, हाईवा के साथ चालक को किया गिरफ्तार

GAYA : जिले के डोभी थाना अंतर्गत डोभी चतरा मोड़ के समीप पुलिस ने बालू लदे एक हाईवा के साथ एक चालक को भी गिरफ़्तार किया है। इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चोरी छिपे अवैध बालू की गोरखधंधा किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे एक हाईवा जिसका नंबर JH 13C-9120 है। उसे जब्त किया गया है। 

वाहन के साथ एक चालक को भी मौके पर से गिरफ़्तार कर लिया गया है। जिसकी पहचान जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना अंतर्गत जमनगंज निवासी सिद्धेश्वर यादव के पुत्र सहेंद्र कुमार के रूप में हुई है। अवैध बालू लदे वाहन को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना लाया गया। मामले की सूचना खनन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। 

बताते चलें की बिहार बालू के अवैध कारोबार को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बिहार के कई पुलिस अधीक्षकों सहित खनन विभाग के अधिकारीयों पर भी कार्रवाई की गयी है। इसी कड़ी में आज अवैध बालू लदे हाईवा को जब्त किया गया है। वहीँ चालक को गिरफ्तार किया गया है। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News