बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर पुलिस सख्त, विशेष टीम का किया गया गठन

मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर पुलिस सख्त, विशेष टीम का किया गया गठन

KISHANGANJ : जिले में आये दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जिले में पुलिस टीम का गठन किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) बिहार पटना के कार्यालय से इसके लिए निर्देश जारी किया गया था. इस निर्देश के अनुसार अखिलेश कुमार (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. गठित टीम में निम्नांकित पुलिस पदाधिकारी शामिल रहेंगे

01. डॉ. अखिलेश कुमार- एसडीपीओ, किशनगंज 

02. मो. इरशाद आलम- अंचल पुलिस निरीक्षक, किशनगंज 

03. अश्विनी कुमार- अंचल पुलिस निरीक्षक, ठाकुरगंज सह बहादुरगंज 

04. मो.आसिफ बैग- प्रभारी तकनीकी शाखा पुलिस कार्यालय, किशनगंज 

05. राजेश कुमार तिवारी- थानाध्यक्ष, किशनगंज 

06. मोहन कुमार- थानाध्यक्ष, ठाकुरगंज 

07. रंजन कुमार- थानाध्यक्ष, कोचाधामन 

08. सुमन कुमार सिंह- थानाध्यक्ष, बहादुरगंज 

09. महेश कुमार- थानाध्यक्ष, पोठिया 

इस टीम के सभी पुलिस पदाधिकारियों का दायित्व होगा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं के संबध में सूचना संकलन कर विशेष ध्यान देंगे. किसी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे. ज़िले में किसी भी तरह के अफवाहों/उत्तेजक खबरों को सोशल मीडिया पर फैलाने जाने की निगरानी रखेंगे. इसका पता कर त्वरित कार्रवाई करेंगे. 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 


Suggested News