BHAGALPUR : भागलपुर ज़िले के कहलगाँव में एक ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी पर अपराधियों द्वारा बम से हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की कुख्यात अपराधी दिव्यांशु झा को पकड़ने के लिए ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी और डीएसपी रेणु कृष्णा अपने दल बल के साथ छापेमारी करने पहुंची थी.
उसी दौरान अपराधी दिव्यांशु ने बम से पुलिस पर हमला कर दिया. बमबाजी की घटना में कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी भी हो गए हैं. बताया जा रहा है की एसएसपी भागलपुर आशीष भारती को अपराधी के घर हथियार होने की गुप्त सूचना मिली थी. इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने गयी थी. लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
हालाँकि ट्रेनी आईपीएस की टीम ने बमबाजी के बाद भी छापेमारी जारी रखी. नतीजा कई हथियार और गोली भी बरामद किया गया है. साथ ही अपराधी दिव्यांशु समेत एक और अपराधी को गिरफ्तारी किया गया है. बरामद हथियार में 4 पिस्टल, 11 गोली समेत कई अर्ध निर्मित असलहा भी जब्त किया गया है. पुलिस गिरफ्तारी अपराधी से पूछताछ करने में जुटी है.
भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट