बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, देशी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

शराब कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, देशी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

BETTIAH : बिहार में पुलिस और उत्पाद विभाग की तमाम चौकसी के बावजूद शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद अभी भी शराब बनाई औऱ बेची जा रही है। इसी कड़ी में जिले में शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर अभियान चला रही पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से पुलिस ने छापेमारी कर देशी चुलाई शराब के साथ दो कारोबारीयों को गिरफ्तार किया है। 

इसकी जानकारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि छापेमारी कर बेख़बरा से लालजी मुखिया औऱ हरपुर गांव से झगरू पासवान को देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

वहीं माधोपुर कान्ही टोला से वकील सहनी के यहां से भी देशी चुलाई शराब बरामद हुई है। जबकि कारोबारी भागने में सफल रहे। पुलिस ने इन सबों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध औऱ उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर कोविड जांचोपरान्त न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जबकि एक अन्य फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी ज़ारी है।


बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News