बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ की कार्रवाई, चार ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार

BIHAR NEWS : पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ की कार्रवाई, चार ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार

CHHAPRA : राज्य सरकार की ओर से बालू माफिया पर शिकंजा कसने का सख्त निर्देश जारी किया गया है. इस मामले को लेकर कई अधिकारीयों पर कार्रवाई की जा चुकी है. दो एसपी को इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. वहीँ कई अधिकारी भी कार्रवाई के दायरे में आये हैं. 

इसके बावजूद बिहार में बालू का अवैध कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में आज स्थानीय थाना क्षेत्र के डोरीगंज बाजार के पास से स्थानीय पुलिस ने बालू लदे चार ट्रक को जब्त किया है. साथ ही मौके से चार चालकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि डोरीगंज बाजार के पास से छापेमारी कर बालू लदे चार ट्रक को जब्त किया गया है. साथ ही मौके से चार चालक गरखा थाना क्षेत्र के फुरसतपुर गाँव निवासी विकास कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माला गाँव निवासी मुकेश कुमार , सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चकिया गाँव निवासी विकास कुमार एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगावा गाँव निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. 

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट

Suggested News