बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये की अवैध लॉटरी टिकट के साथ 3 धंधेबाज को किया गिरफ्तार

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये की अवैध लॉटरी टिकट के साथ 3 धंधेबाज को किया गिरफ्तार

NAUGACHHIYA :- नवगछिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब नवगछिया पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लॉटरी कारोबारी में शामिल 3 धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके पास से 20 हज़ार 805 पीस नागालैंड स्टेट लॉटरी का टिकट जिसका मूल्य 1 लाख 95 हज़ार तीन सौ तीस रुपया है, जब्त किया है।

 दरअसल नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना मिली कि नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत हड़िया पट्टी में स्वर्गीय नारायण दास के पुत्र शंकर लाल सर्राफ के घर में अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार हो रहा है. जिसके तत्पश्चात नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण के नेतृत्व में सूचना के सत्यापन हेतु छापेमारी टीम का गठन किया गया. जहां गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हड़िया पट्टी स्तिथ शंकरलाल सर्राफ के घर पर छापा मारा कर घर की तलाशी के ली गई. जिस दौरान 3 लॉटरी धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. 

इस कार्रवाई में नवगछिया थाना अंतर्गत हड़िया पट्टी निवासी स्वर्गीय नारायण दास के पुत्र शंकर लाल सर्राफ, नवगछिया थाना अन्तर्गत नौनिया पट्टी निवासी दौरिक प्रसाद महतो के पुत्र कमलेश्वरी महतो, नवगछिया थाना अंतर्गत ठाकुरबाड़ी रोड निवासी स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल चिरानिया के पुत्र राजेश कुमार चिरानिया को 6 हज़ार 920 रुपये की नगद राशि, 20,805 पीस नागालैंड स्टेट लॉटरी का टिकट जिसका कीमत 1 लाख 95 हज़ार 330 रुपया, 1 मोबाइल फ़ोन एवं 1 कैलकुलेटर के साथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, सहायक अवर निरीक्षक विश्वासनाथ यादव, नवगछिया ससस्त्र बल एवं डीआईयू की टीम शामिल थे.

पुलिस कप्तान ने बताया लॉटरी के धंधेबाज मजदूरों और गरीबों को लाखों रुपए लॉटरी में जीतने का सपना दिखाकर उन्हें टिकट बेचते थे। वहीं पैसों की लालच में लोग टिकट खरीदते थे।

Suggested News