किसान नेता के नाम पर राजनीति! स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न दें, पटना की धरती से अमित शाह करें एलान, JDU ने BJP को घेर लिया

किसान नेता के नाम पर राजनीति! स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न दें, पटना की धरती से अमित शाह करें एलान, JDU ने BJP को घेर लिया

PATNA : स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर राजधानी पटना में आज गृहमंत्री अमित शाह पटना आ रहे हैं। इस दौरान वह पटना के बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अमित शाह के आगमन को लेकर जहां भाजपा नेताओं में उत्साह नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ जदयू ने अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर मांग की है कि गृह मंत्री सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की घोषणा करें।

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की नीतीश कुमार ने सहजानंद सरस्वती के सम्मान में राजकीय समारोह का आयोजन आरंभ किया। साथ ही पटना में उनकी प्रतिमा लगाई गई। अब आज गृह मंत्री अमित शाह भी उनकी जयंती मनाने के लिए आज पटना पहुंच रहे हैं। ऐसे में बिहार के लोगों की उनसे यही अपेक्षा है कि वह आज मंच से सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की  घोषणकर करे।

Find Us on Facebook

Trending News