बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए बुथ की तरफ रवाना हुए मतदान कर्मी, किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद

चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए बुथ की तरफ रवाना हुए मतदान कर्मी, किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद

AURANGABAD : औरंगाबाद में चौथे चरण के पंचायत चुनाव हेतु मतदान करने की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है मतदान कर्मी कलस्टर सेण्टरों के लिये रवाना किए जा रहे है। रफीगंज प्रखंड में कुल 396 पदों के लिए कल वोटिंग होनी है जिसमें  2893 प्रत्याशियों के लिए जनता वोट करेगी 

गौरतलब है कि बिहार पंचायत चुनाव 2021 के चौथे चरण के चुनाव को लेकर मतदान की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं ।आज रफीगंज के रानीब्रजराज उच्च विद्यालय से मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री उपलब्ध कराते हुए क्लस्टर सेंटर के लिए रवाना किया गया।प्रखड में जिला परिषद की 03,मुखिया के 23,सरपंच के 23 ,पंचायत समिति सदस्य के लिए 33 वार्ड सदस्य के 327,पंच के लिए 327 पद के चुनाव आहूत है।जिसके लिए  मुखिया पद से 238,पंचायत समिति सदस्य के लिए 261,सरपंच के लिए160 वार्ड सदस्य के लिए 1596 एवम पंच के लिए638 सहित कुल 2893 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।नामांकन प्रक्रिया समाप्ति के पश्चात वार्ड सदस्य के पांच  एवम पंच के 101 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित  हुए एवम पंच के 08 पद रिक्त रह गया।

प्रखंड में बनाए गए हैं 339 मतदान केंद्र

मतदान के लिए कुल 339 मतदान केंद्र बनाए गए है। रफीगंज थाना क्षेत्र में 101 मूल तथा 09 सहायक मतदान केंद्र,कासमा थाना क्षेत्र में 94 मूल तथा 02 सहायक मतदान केंद्र एवम पौथु थाना क्षेत्र में 62 मूल तथा एक सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है।इसके लिए 210 भवन में एक मतदान केंद्र,55 भवन में दो मतदान केंद्र तथा 04 भवन में तीन तीन मतदान केंद्र के अलावे छः चलंत मतदान केंद्र बनाए गए है ।

Suggested News