बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

थैला रखने की डाल लीजिये आदत, 2 दिन बाद पॉलीथिन पर पाबंदी

थैला रखने की डाल लीजिये आदत, 2 दिन बाद पॉलीथिन पर पाबंदी

PATNA : दशकों से जीवन का हिस्सा बन चुके पॉलीथिन को अब भूलना होगा। बिहार में आगामी 24 सितंबर से पॉलीथिन पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। पॉलीथिन इस्तेमाल करने पर लोगों को जुर्माना भी झेलना होगा। हाईकोर्ट की पहल के बाद राज्य सरकार ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध के लिए जरूरी खाका तैयार कर लिया है।

राज्य सरकार ने बनाया प्रारूप
पॉलीथिन पर प्रतिबंध को लेकर राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने मॉडल बिहार म्युनिसिपैलिटी प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट बायलॉज 2018 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। यह बायलॉज नीतीश कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद प्रभावी हो जाएगा। इसके लागू होते ही पॉलीथिन के प्रयोग पर अधिकतम 5 हजार रुपए तक का जुर्माना देना होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के मुताबिक सरकार पॉलीथिन पर प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए स्क्वायड बनाकर काम करेगी। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद को पॉलिथीन पर प्रतिबंध से जुड़ी दंड प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है।

Suggested News