बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, बजरंग दल का जिला संयोजक गिरफ्तार

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, बजरंग दल का जिला संयोजक गिरफ्तार

Ara : भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। गिरफ्तार युवकों में एक बजरंग दल का जिला संयोजक भी शामिल है। 

बताया जा रहा है कि जिले में फेसबुक पर तीन युवकों द्वारा कोरोना को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहा था। जिसके बाद पीरो थाना पुलिस ने इनकी खोज शुरु की। उसके बाद पुलिस ने स्थानीय इब्राहीमपुर निवासी वैजनाथ प्रसाद के पुत्र पंचम कुमार, भागलपुर गांव निवासी सलामुद्दीन खान के पुत्र फारूख खान और गांधी चौक निवासी जमाल खान के पुत्र अमन खां को गिरफ्तार किया गया। 

तीनों का मेडिकल चेकअप कराने के बाद जेल भेज दिया गया। इसमें पंचम कुमार बजरंग दल का जिला संयोजक है। 

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में देश आपदा से गुजर रहा है। ऐसे में सामाजिक सदभाव बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। 

उन्होंने बताया कि लगातार वाटसएप और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की रडार पर अब भी कई लोग हैं। जिन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।


Suggested News