बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिए डॉ प्रभात रंजन को किया गया सम्मानित, पढ़िए पूरी खबर

कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिए डॉ प्रभात रंजन को किया गया सम्मानित, पढ़िए पूरी खबर

PATNA : बिहार के प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट एवं कोविड-19 फिजीशियन डॉ प्रभात रंजन ने कोरोना काल में अपने संस्थान डॉक्टर प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च कंकड़बाग में हजारों लोगों का नि: शुल्क इलाज कर और उनकी जान बचाकर उत्कृष्ट मानवता का परिचय दिया. 

उन्होंने राज्य के अलावा देश के विभिन्न कोने में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को व्हाट्सएप द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान किया. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को सीधा फायदा पहुंचाया. डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि उन्होंने एमबीबीएस तक का शिक्षा अपने गृह जिला मुजफ्फरपुर में ही प्राप्त किया है. इसके मद्देनजर आई एम ए मुजफ्फरपुर द्वारा मुझे जो कोरोना वॉरियर्स का जो सम्मान प्राप्त हुआ है उसके लिए हर्ष व्यक्त किया हूँ. 

बताते चलें की प्रभात रंजन पटना ही नहीं राज्य में अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए जाने जाते है. खासकर गरीब मरीजों की मदद के लिए वे हमेशा आगे रहते हैं. कोरोना काल में जहाँ कई अस्पतालों में इलाज की सुविधा लगभग बंद कर दी गयी थी. ऐसे दौर में भी लोगों की सेवा में जुटे रहे. 

Suggested News