बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा थके हुए नेता के प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहे बिहार

सीएम नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा थके हुए नेता के प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहे बिहार

PATNA : सोमवार को नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया है. इसके बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उन्हें भाजपा मनोनीत मुख्यमंत्री कहते हुए बधाई दिया है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि बिहार को कुछ और सालों तक ‘एक थके हुए और राजनीतिक रूप से महत्वहीन हो गए नेता’ के प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए. 

आपको बता दें कि कभी नीतीश के करीबी सहयोगी रहे किशोर को जेडीयू उपाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उनके स्वतंत्र और अक्सर विरोधाभासी विचारों की वजह से दोनों के रिश्तों में खटास आ गयी और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया.

बताते चलें की नीतीश कुमार ने फ़रवरी 2005 में पहली बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया था. लेकिन बहुमत नहीं जुटा पाने के कारण महज सात दिन के बाद ही उन्हें इस्तीफा देने पड़ा था. फिर नवम्बर 2005 में हुए चुनाव के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद 2010 और 2015 में हुए चुनाव के बाद वे फिर मुख्यमंत्री बने. आज उनके साथ एनडीए के घटक दलों से 14 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. 

Suggested News