बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए सड़क पर उतरी PK की टीम, लोगों को पहुंचा रही है खाना

लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए सड़क पर उतरी PK की टीम, लोगों को पहुंचा रही है खाना

पटना : पूरी दुनिया के साथ कोरोना भारत में भी कहर मचा रहा है. भारत में कोरोना से 114 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं. कोरोना संकट से निपटने के लिए 21 दिनों के लिए भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है.

लॉकडाउन के हालात में जरुरतमंदों तक जरुरत की चीजों के पहुंचाने के लिए सरकार के साथ साथ कई सामाजिक संगठन भी काम कर रहे हैं. जरुरतमंदों की मदद के लिए प्रशांत किशोर कि इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) की टीम भी आगे आ गई है.

पीके की टीम सबकी रसोई की जरिए जरुरतमंदों के बीच खाना पहुंचा रही है. पीके की टीम की माने तो सबकी रसोई पहल के तहत पटना समेत देश के 17 शहरों में जरूरतमंदों को अब तक 3.18 लाख से अधिक भोजन उपलब्ध करा चुकी है.

प्रशांत किशोर की टीम ने आज पटना में 5 हजार जरूरतमंद लोगों को खाना उपलब्ध करवाया है, जबकि पिछले 3 दिनों में 11,505 जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराया जा चुका है.


Suggested News