बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यस्तरीय जुनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होगी सीतामढ़ी की टीम, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राज्यस्तरीय जुनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होगी सीतामढ़ी की टीम, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

SITAMARHI : मुजफ्फपुर मे आयोजित राज्यस्तरीय जुनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता मे शामिल होने को लेकर सीतामढ़ी से टीम रवाना हो गयी है. सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुजफ्फपुर मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे बिहार के कुल दस टीमे हिस्सा ले रही है. फाईनल विजेताओ की टीम का मैच पटना मे आयोजित की जायेगी. 

बताते चलें की कोरोना महामारी को लेकर पिछले एक साल से खेल प्रतियोगिताओ पर विराम चिन्ह लगा हुआ था. लेकिन सरकार के दिशा निर्देश के बाद कोविड 19 के तहत कुछ गाईड लाईन को पालन करते हुये प्रतियोगिता कराये जाने की अनुमति दे दी गयी है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने रवाना किये गये टीम को शुभकामना दी. उन्होने कहा कि सीतामढ़ी जिला कबड्डी के क्षेत्र मे बेहतर करते आया है. यहाँ कई महिला खिलाड़ियो को खेल मे बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर सरकार ने उन्हे पुरस्कृत भी किया है. इतना ही नही उन्हे सरकारी सेवा मे भी काम करने का अवसर मिला है. 

रवाना किये गये टीम मे राष्ट्रीय स्तर  पर सीतामढ़ी का नाम रौशन करने वाली खिलाड़ी प्रियंका कुमारी भी शामिल है. इसके अलावा टीम मे चंदा कुमारी, शिल्पी कुमारी, रेखा कुमारी, रुबी कुमारी, सुन्दर कुमारी ,श्वेता कुमारी और कोच मेनका कुमारी शामिल है. इस मौके पर सीतामढ़ी कबड्डी संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन, संरक्षक विरेन्द्र कुमार मिश्रा समेत जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया. 

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट...


 

Suggested News