यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी: प्रियंका गांधी पहुंची लखनऊ, कल से करेंगी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक

लखनऊ. यूपी में विधानसभा उपचुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गया है. इस बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पुराना मुकाम दिलाने के अभियान में लगीं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंची है. वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में बैठक शुरू करेंगी.

लखनऊ में इस बार प्रियंका गांधी वाड्रा का प्रवास पांच दिन का होगा. प्रियंका गांधी सोमवार को लखनऊ पहुंचीं. इसके बाद कौल हाउस का रुख किया. पहले उनका सोमवार शाम से ही बैठक करने का कार्यक्रम था. अब वह मंगलवार से काम शुरू कर देंगी. पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक के काम का जायजा लेंगी. इसके साथ ही 2022 के चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगी.

लखनऊ में अपने पांच दिन के प्रवास पर वह कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा और प्रदेश के विभिन्न शहरों में अपनी जनसभाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ विस्तृत चर्चा करेंगी. उनका प्रयास संगठन के भीतर उपजे असंतोष को थामने का भी है. प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को लगातार लग रहे झटकों के बीच में भी प्रियंका की कोशिश है कि वह पार्टी की चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाएं.