बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सारण में चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, डी एम ने चुनाव कर्मियों को दिए कई निर्देश

सारण में चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, डी एम ने चुनाव कर्मियों को दिए कई निर्देश

 CHAPRA:लोक सभा चुनाव के पांचवे चरण में सारण संसदीय सीट पर सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी जरुरी तैयारियां पूरी कर ली है. जय प्रकाश प्रोद्योगिकी संस्थान से पोलिंग पार्टी ,सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य चुनावकर्मी ईवीएम और वीवीपैट के साथ अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए.  इससे पहले सभी चुनाव कर्मियों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय  ने कई जरूरी दिशा निर्देश दिया. वही जिलाधिकारी ने चुनाव कर्मियों को अच्छी तरह से चुनाव कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने मतदान कर्मी से चुनावी ड्यूटी को मुस्तैदी के साथ करने को कहा. किसी तरह की गलती नही करने का निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम और वीवीपैट के ब्रजगृह में जमा होने तक किसी तरह की शिथिलता और लापरवाही नही करें । उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने पर कार्यवाई की जाएगी।

बताते चलें की सारण में कुल 1661620 मतदाता है और  12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।



Suggested News