बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय में प्रेरक सह सम्मान समारोह संपन्न, अतिथियों ने छात्राओं को आगे बढ़ने के दिए टिप्स

बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय में प्रेरक सह सम्मान समारोह संपन्न, अतिथियों ने छात्राओं को आगे बढ़ने के दिए टिप्स

PATNA: जीवन में कईं बाधाएं आती मगर जो उसे अवसर और चुनौती के रूप में लेता है, उसे ही सफलता मिलती है। ये बातें शनिवार को स्थानीय राजेंद्र नगर स्थित बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने कही. विद्यालय की दशम वर्ग की छात्राओं के प्ररेक सह विदाई एवं पूर्व प्रधानाध्यापिका डॉ मीनाक्षी झा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद अंतरराष्ट्रीय एथलीट सह भारतीय रेल में अधिकारी अंजू कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को जीवन में सपने देखने और उसपर दृढनिश्चय व कठोर परिश्रम के सफलता पाने के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों एवं छात्राओं द्वारा पूर्व राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती सुंदरी देवी की चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय की छात्रा कृति एवं नेहा के गणेश वंदना एवं आकर्षक लोकनृत्य तथा रिया के मंगलाचरण से कार्यक्रम में समा बांध दिया।विद्यालय की ओर से पूर्व प्रधानाध्यापिका डॉ मीनाक्षी झा को अंगवस्त्र, मोमेंटो, भगवद्गीता सहित कई उपहार देकर सम्मानित किया गया तो वहीं दशम वर्ग की सभी छात्राओं को घड़ी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व शिक्षिका डॉ सुषमा सिन्हा, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल सचिव चन्द्र किशोर कुमार, शिक्षाविद डॉ प्रभा कुमारी, पटना सदर के सचिव डॉ अरूण दयाल ,राज्यपार्षद सतीश नारायण आदि ने भी संबोधित करते हुए छात्राओं को शुभकामनाएं दी और पूर्व प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी झा के स्वस्थ जीवन की कामना की।अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्जुन प्रसाद ने किया वहीं सभी कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक अभिषेक कुमार ने किया।

इस अवसर पर राजेंद्र नगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य दयानंद प्रसाद, जिला सचिव जीतेंद्र कुमार, पूर्व सचिव सुधीर कुमार, शिक्षक विजय शंकर, शैली प्रसाद, आशुतोष कुमार, कन्हैया मिश्रा, राजेश कुमार, राकेश सिंह, धीरेन्द्र कुमार, गौतम कुमार, अरविंद कुमार,चंदेजी, योगेन्द्र ओझा, शंकुतला कुमारी,चित्रा प्रसाद, मृदुला शरण, गीता कुमारी, वीणा सिन्हा सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, कर्मी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Suggested News