बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राष्ट्रपति कोविंद ने 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा, हुकुमदेव नारायण यादव को पद्म भूषण सम्मान

राष्ट्रपति कोविंद ने 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा, हुकुमदेव नारायण यादव को पद्म भूषण सम्मान

NEW DELHI : पद्म पुरस्कारों के लिए चयनित 112 में से 56 हस्तियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया ।राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में दिवंगत अभिनेता कादर खान को मरणोपरांत पद्म श्री, जबकि अकाली दल नेता सुखदेव सिंह ढींढसा, बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव और विख्यात पत्रकार कुलदीप नैयर (मरणोपरांत) को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया। बाकी 56 हस्तियों को 16 मार्च को आयोजित होने वाले एक दूसरे समारोह में सम्मानित किया जाएगा। बिहार के बीजेपी विधायक भारगीरथी देवी को पद्म श्री सम्मान मिला है।

इनके अलावा महाराष्ट्र के प्रसिद्ध थिएटर कलाकार बाबासाहेब पुरंदरे उर्फ बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे को पद्म विभूषण,  प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सिस्को सिस्टम के पूर्व सीईओ जान चैंबर्स और मशहूर डांसर व फिल्म निर्माता प्रभु देवा को पद्म श्री मिला।

गुमनाम हस्तियों को मिला सम्मान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस साल खेल, मनोरंजन, साहित्य जगत के अलावा दूसरे क्षेत्रों में योगदान देने वाली ऐसी हस्तियों को भी पद्म सम्मान से नवाजा जिनके नाम से अब तक हम सभी अंजान हैं। पद्म अवॉर्ड पाने वाली कुछ ऐसी हस्तियां भी हैं जिनके नाम आपने आज से पहले शायद ही कभी सुने होंगे। इस साल समाज में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाली ये हस्तियां राष्ट्रपति से सम्मान पाकर काफी खुश नजर आईं।

राष्ट्रपति भवन में पद्म सम्मान के दौरान पीएम मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, रवि शंकर प्रसाद, राजनाथ सिंह जैसे तमाम नेता मौजूद रहे। पद्म पुरस्कारों की घोषणा 25 जनवरी को की गई थी।

Suggested News