बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सस्ते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर, नए माह के साथ उपभोक्ताओं के लिए नई दरें की गई जारी

सस्ते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर, नए माह के साथ उपभोक्ताओं के लिए नई दरें की गई जारी

PATNA : हर माह की पहली तारीख को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बदलाव होता है। इस बार एक जुलाई को पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमत में बदलाव किए हैं। खास कर अपने गैस उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस की कीमतों में भारी कमी की है। आज से एलपीजी की कीमतों  में 182 रुपए से लेकर 198 रुपए तक की कमी की गई है। हालांकि गैस की कीमतों में यह राहत सिर्फ कमर्शियल सिलेंडरों के लिए है।  जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा। यह अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है।

आज इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 198 रुपये सस्ता हो गया है। LPG सिलेंडर के रेट में कोलकाता में 182 रुपये रेट में कमी हुई है तो मुंबई में 190.50 रुपये, जबकि चेन्नई में  187 रुपये कमी की गई है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है।


लगातार दूसरे महीने कम किए गए दाम

यह लगातार दूसरा महीना है, जब कमर्शियल गैस की कीमत कम किए गए हैं। जून में इंडेन का कामर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हुआ था, जबकि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था। घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई ।

एलपीजी घरेलू गैस ग्राहकों को राहत नहीं

पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 834.50 रुपये से बढ़कर 1003 रुपये पर पहुंच गया है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में आखिरी बार 4 रुपये की बढ़ोतरी 19 मई 2022 को हुई थी। इससे पहले दिल्ली में 7 मई को रेट 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। 


22 मार्च 2022 के रेट 949.50 रुपये के मुकाबले सात मई को एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये  महंगा हुआ था। 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की उछाल आई थी। इससे पहले अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 899.50 रुपये पर टिके थे।

Suggested News