1घंटा 45 मिनट तक प्रधानमंत्री ने ली बीजेपी कार्यालय में मीटिंग, हंसी ठिठोली के साथ चुनाव को लेकर लगाई क्लास

1घंटा 45 मिनट तक प्रधानमंत्री ने ली बीजेपी कार्यालय में मीटि

PATNA : दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे पीएम मोदी ने आज पटना में बीजेपी कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की। बीजेपी कार्यालय में पीएम मोदी का यह पहला दौरा था। जहां पहले मीटिंग एक घंटे तक होने की बात कही जा रही थी। वहीं पीएम मोदी की मीटिंग लगभग पौने दो घंटे तक चली। मीटिंग से जुड़ी कुछ वीडियो और फोटोज भी सामने आए हैं। जिसमें पीएम मोदी खड़े होकर पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम ने मीटिंग का माहौल हल्का करने के लिए हंसी मजाक भी किया। 

मीटिंग से जुड़ी छोटी क्लिप में पीएम मोदी कह रहे है कि यहां के किसी के दांत मुझे नजर ही नजर आ रहे हैं। मैं आया  हूं तब से देख रहा हूं कि लोगों को लग रहा है कि पता नहीं क्या क्या पूछेगा। आए है तो सब नोट पर लिखकर आए होंगे। जिसके बाद सभी के चेहरे पर  हंसी आ जाती है
मीटिंग से जुड़ी जो बात सामने आई है उसके अनुसार  बिहार में लोकसभा चुनावों की करें तो पीएम मोदी ने सभी पार्टी नेताओं को चुनाव में जीत के लिए जरुरी मार्गदर्शन दिए। उन्होंने सभी नेताओं को बूथों को मजबूत करने के साथ वोटरों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही जिन सीटों पर पार्टी का परफॉर्मेंस खराब रहा, उसको लेकर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। 

नड़्डा भी ले चुके हैं मीटिंग

बता दें पीएम मोदी से पहले जेपी नड्डा ने भी कुछ दिन पहले पटना कार्यालय में सभी नेताओं संग बैठक की थी। जिसमें उन्होंने बिहार में एनडीए की सभी चालीस सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए हर बूथ पर पार्टी नेताओं को जाने के लिए कहा था।