बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना मेट्रो का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास, प्रस्तावित बिहार दौरे में रखेंगे मेट्रो की आधारशिला

पटना मेट्रो का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास, प्रस्तावित बिहार दौरे में रखेंगे मेट्रो की आधारशिला

PATNA : बिहार मे बहुत जल्द ही मेट्रो रेल परियजोना की शुरूआत होने वाली है।संभवत इसी महीने पटना में मेट्रो रेल सेवा का शिलान्यास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो परियोजना का शिलान्यास करेंगे। बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित है। उसी दौरे मे पटना मेट्रो का शिलान्यास किया जाना है। इस संबंध मे बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात हुई है। उन्होने इस योजना का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी से कराने पर अपनी सहमति दे दी है। पीएम मोदी 17 फऱवरी और 3 मार्च को बिहार आने वाले हैं। इन्ही दो दिनों मे किसी एक दिन मेट्रो का शिलान्यास हो जाएगा। इसको लेकर हमारे प्रधानसचिव चैतन्य प्रसाद तैयारी मे जुटे हुए हैं।

कैसा होगा पटना मेट्रो का रूट

माना जा रहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सगुना मोड़ से पटना जंक्शन होते हुए मीठापुर बस स्टैंड तक जाने वाले पहले रूट का शिलान्यास किया जाएगा। मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में नगर विकास एवं शहरी मंत्रलाय के स्तर पर सभी तरह की तैयारियां की जा रही है। बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पिछले दिनोंकेन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर चुके हैं। पटना मेट्रो के सगुना मोड़ से बेली रोड और पटना जंक्शन होते हुए मीठापुर रूट से संबंधित है।

उल्लेखनीय है कि पटना मेट्रो के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाए जायेंगे। जिनमे पहला कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर तक 16।94 किमी तो होगा। वहीं दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्कशन से लेकर न्यू आईएसबीटी तक 14।45 किलोमीटर का होगा। वहीं पटना जंक्शन एक इंटरचेंज स्टेशन होगा। जहां लोग एक कॉरिडोर से उतरकर दूसरे कॉरिडोर के लिए मेट्रो पकड़ सकेंगें। इस जंक्शन पर एक स्टेशन अंडरग्राउंड जबकि दूसरा एलीवेटेड होगा
 
 पहला कॉरिडोर (ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर) -

इस रूट में दानापुर, रूपसपुर, सगुना मोड़, राजा बाजार, गोल्फ क्लब, चिड़ियाखाना, रूकुनपुरा, विकास भवन, विद्युत भवन, जंक्शन, मीठापुर बस स्टैंड आदि मेट्रो स्टेशन होंगे। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की लंबाई 16।94 किमी होगी। इसमें 5।49 किमी कॉरिडोरएलीवेटेड और 11।21 किमीकॉरिडोर अंडरग्राउंड होंगे। इस कॉरिडोर में स्टेशनों की संख्या 12 होगी।
 
 दूसरा कॉरिडोर (नार्थ-साउथ कॉरिडोर) -

इस रूट में पटना जंक्शन, पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पीयू, प्रेमचंद्र रंगशाला, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, एनएमसीएच, कुम्हरार, गांधी सेतु जीरोमाइल, आईएसबीटी आदि मेट्रो स्टेशन होंगे। नार्थ-साउथ कॉरिडोर की लंबाई 14।45 किमी होगी। इसमें 9।90 किमी एलीवेटेड और 5।55 किमीकॉरिडोर अंडरग्राउंड होगा। इस कॉरिडोर में स्टेशनों की संख्या 12 होगी।

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News