बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रधानमन्त्री ने 106 साल के पूर्व विधायक से की फोन पर बात, जानिए क्या हुई बातचीत

प्रधानमन्त्री ने 106 साल के पूर्व विधायक से की फोन पर बात, जानिए क्या हुई बातचीत

DESK : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नौरंगिया विधानसभा के पूर्व विधायक नारायण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे हालचाल जाना. दरअसल पूर्व विधायक नारायण 106 साल के हो चुके हैं और नौरंगिया विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. 

उन्होंने जनसंघ के टिकट पर चुनाव लड़ा था. पीएम मोदी ने उनसे बातचीत करते हुए कहा कि आपने 100 साल देखे हैं. सोचा इस संकट के वक्त आपका आशीर्वाद ले लूं. वहीं पूर्व विधायक नारायण ने पीएम मोदी को कहा है कि आप स्वस्थ रहें और देश का नेतृत्व करें.

बताते चलें की कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अलग-अलग वर्ग और क्षेत्रों के लोगों से भी बातचीत कर रहे हैं. इसके पहले पूर्व विधायक 99 वर्षीय रत्नाभाई थम्मर से भी पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातचीत की थी. 

गुजरात के पूर्व विधायक ने अपनी जमा पूंजी से 51 हजार रुपये की राशि कोरना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया था. पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनकी ओर से दी गई सहायता के लिए धन्यवाद दिया.  रत्नाभाई थम्मर 1975-1980 के दौरान विधायक थे.


Suggested News