बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

संसद भवन में बड़े भाई चिराग पासवान से आगे निकले प्रिंस राज, बना दिए यह दो रिकॉर्ड

संसद भवन में बड़े भाई चिराग पासवान से आगे निकले प्रिंस राज, बना दिए यह दो रिकॉर्ड

DESK : चिराग पासवान और उनके छोटे भाई प्रिंस राज की राजनीतिक राहें भले ही अलग हो गई हैं, लेकिन काम को लेकर दोनों भाइयों की तुलना लगातार होती रहती है। जिसमें इस बार समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज अपने बड़े भाई चिराग पासवान पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होने संसद भवन में दो ऐसे काम किए हैं, जो चिराग पासवान भी नहीं कर सके।

संसद भवन में उपस्थिति

प्रिंस राज लोकसभा में सबसे कम उम्र के सांसद माने जाते हैं। पहली बार वह अपने पिता की जगह संसद पहुंचे थे। लेकिन संसद भवन में उनकी उपस्थिति की बात करें तो वह अपने बड़े भाई चिराग पासवान से बहुत आगे निकल गए हैं। जहां मौजूदा साल में चिराग लोकसभा सत्र के दौरान सिर्फ 48 फीसदी ही अपनी उपस्थिति दिखा सके, वहीं प्रिंस राज सत्र के दौरान उपस्थिति 83 फीसदी रही। हालांकि इसके बाद भी प्रिंस राज उपस्थिति के मामले में सबसे आगे नहीं रहे।

उपस्थिति के मामले में सबसे बेहतर आंकड़ा जदयू के सांसद दिलेश्वर कामैत का है। 76 साल के बिहार के लोकसभा सदस्यों के बीच सबसे बुजुर्ग हैं। सदन की कार्यवाही में उपस्थिति 99 फीसदी रही है। वहीं काराकाट सांसद महाबली सिंह भी संसद भवन में 99 फीसदी उपस्थित रहे हैं। भाजपा की रमा देवी लोकसभा की 98 प्रतिशत बैठकों में शामिल हुई हैं। इस श्रेणी में भाजपा प्रदीप कुमार सिंह भी शामिल हैं। 97 प्रतिशत उपस्थिति वाले सांसद हैं-राजीव प्रताप रुडी, आलोक कुमार सुमन, कौशलेंद्र कुमार और मो. जावेद। सुशील कुमार सिंह, गोपालजी ठाकुर, दुलाल चंद्र गोस्वामी की उपस्थिति 96 प्रतिशत है।

सिर्फ 26 फीसदी उपस्थित रहे अजय मंडल

बिहार राज्य के कई अनुभवी कहे जाने वाले सांसदों की उपस्थिति बेहद कम है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति 66 प्रतिशत है। पिछले टर्म में अच्छी उपस्थिति दर्ज करने वाले अजय निषाद 17 वीं लोकसभा में पिछड़ रहे हैं। अब तक उनकी उपस्थिति सिर्फ 92 प्रतिशत है। जदयू के अजय कुमार मंडल की उम्र 53 साल है। उपस्थिति के मामले में वे सबसे पीछे हैं-सिर्फ 26 प्रतिशत।

सवाल पूछने में भी पीछे चिराग और रविशंकर प्रसाद

उपस्थिति के साथ संसद में सवाल पूछने को लेकर भी चिराग पासवान और पाटलीपुत्र सांसद पीछे हैं, प्रश्नों के मामले में उनके नाम के सामने शून्य लिखा हुआ है। वहीं चिराग के छोटे भाई प्रिंसराज उनसे थोड़ा बेहतर हैं। सवाल पूछने के मामले में उनके नाम के आगे एक लिखा हुआ है। यह वह सांसद हैं, जिन्हें अपने क्षेत्र में कोई समस्या नजर नहीं आती है।

इन सांसदों ने किए इतने सवाल

अजय निषाद-142 अशोक कुमार यादव-14, छेदी पासवान-19, गोपालजी ठाकुर-119, जनार्दन प्रसाद सीग्रीवाल-202, प्रदीप कुमार सिंह-182, राजीव प्रताप रुडी-180, रमा देवी-169,      राम कृपाल यादव-71, संजय जायसवाल-128, सुशील कुमार सिंह-150, जदयू-अजय कुमार मंडल 66, आलोक कुमार सुमन 176, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी-135, दिलेश्वर कामत-182, दिनेश चंद्र यादव-48,      दुलाल चंद्र गोस्वामी-96, गिरिधारी यादव-112, कौशलेंद्र कुमार-210, कविता सिंह- 10, महाबली सिंह 113, ललन सिंह-115, रामप्रीत मंडल-30, संतोष कुमार-62, सुनील कुमार-23, सुनील कुमार पिंटू-112, विजय कुमार-94, लोजपा: चंदन कुमार सिंह-43, चिराग पासवान-53, महबूब अली कैसर- 01, प्रिंस राज- 01, वीणा देवी-77 एवं कांग्रेस मो. जावेद-147




Suggested News