बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई, एक ट्रक शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई, एक ट्रक शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

GOPALGANJ : जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान जहाँ एक ट्रक शराब जब्त किया है. वही तस्करी के आरोप में 2 धंधेबाजो को भी गिरफ्तार किया है. यह पूरी कार्रवाई यूपी सीमा से सटे कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर की गयी है.

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी सीमा से सटे कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर बिहार में आने वाले सभी वाहनों की नियमित तलाशी ली जा रही है. इसी तलाशी के दौरान शराब से लदे ट्रक को जब्त किया गया है. जिसमे भारी मात्रा में विदेशी शराब पेंट के डब्बे के बीच छुपाकर हरियाणा के रोहतक से मुज्जफरपुर लाया जा रहा था. 

जब ट्रक के सील भाग को खोला गया तो उसमें करीब 250 कार्टन विदेशी शराब रखा गया था. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गए तस्करों में सतपाल सिंह और संदीप सिंह शामिल है. ये दोनों तस्कर हरियाणा के रोहतक के रहने वाले है. 

इस ट्रक में जब्त शराब की कीमत करीब 25 लाख रूपये आंकी गयी है. उत्पाद विभाग की टीम दोनों तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है. 

गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

Suggested News