जदयू कार्यालय में जनता दरबार का हुआ आयोजन, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने की आम लोगों की समस्याओं का निपटारा

PATNA : जदयू के प्रदेश कार्यालय में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने आम लोगों की समस्याओं पर सुनवाई की. इस मौके पर सुनील कुमार ने कहा की कल शराबबंदी को लेकर लम्बे समय तक समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें मंत्री, आईजी, डीआईजी, कमिश्नर मौजूद थे.
उन्होंने कहा की इस बैठक में शराबबंदी को और अधिक सख्त बनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा की कानून की धाराओं के बावजूद हत्या और दूसरी आपराधिक घटनाएं होती है. इसका दोषी कानून को नहीं बताया जा सकता है. उन्होंने कहा की शराबबंदी को लेकर कई तरह की कार्रवाई की गयी है. लगभग 225 कर्मियों को बर्खास्त किया जा चुका है. जबकि 60 से अधिक थाना प्रभारियों को 10 साल तक थाना की जिम्मेवारी नहीं देने का फैसला किया गया है.
वहीँ सुनील कुमार ने कहा की थाना और चौकीदार सबसे कम क्षेत्र में काम करते हैं. इसके मद्देनजर इनको मामले की जानकारी होना का आवश्यक है. चौकीदार का भी मैन्युअल है. अब वे सरकारी कर्मचारी है. हालाँकि अब डीजीपी और गृह सचिव के स्तर पर भी शराबबंदी की रोज निगरानी की जाएगी.
पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट