बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूड़ी बुनिया का हो गया इंतजाम, आरजेडी का अतिपिछड़ा सम्मलेन आज

पूड़ी बुनिया का हो गया इंतजाम, आरजेडी का अतिपिछड़ा सम्मलेन आज

Patna: 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग को सभी पार्टियों ने गोलबंद करना शुरू कर दिया है. यही कारण हैं कि भाजपा और जदयू के बाद अब राजद भी अति पिछड़ा वोटबैंक को साधने में जुट गया है. 3 नवम्बर को आरजेडी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में अतिपिछड़ा सम्मेलन हैं जबकि 4 नवम्बर को राजभवन मार्च का कार्यक्रम तय हैं. 

राजद की तरफ से आयोजित सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लिए तैयारियां भी जोरो पर हैं राज्य भर से आये कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी दफ्तर में लजीज व्यंजन भागलपुर के ख़ास कारीगर बना रहे हैं.कार्यक्रम में आरजेडी के दिग्गज एनडीए के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि होंगे.पूरा आयोजन सांसद बुलो मंडल अपनी देख रेख में कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी अत्यंत पिछड़ों के समर्थन के बूते ही एनडीए राज्य की तीन चौथाई से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब हुआ था जबकि महागठबंधन को इसका नुकसान उठाना पड़ा था. 

Suggested News