बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकार ने जारी की पानी की रैंकिंग, मुंबई का पानी है सबसे शुद्ध तो दिल्ली का सबसे खराब,...जानें कहां है आपका शहर?

सरकार ने जारी की पानी की रैंकिंग, मुंबई का पानी है सबसे शुद्ध तो दिल्ली का सबसे खराब,...जानें कहां है आपका शहर?

NEW DELHI: केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को पानी की गुणवत्ता की रैंकिंग जारी की। भारतीय मानक ब्यूरो ने इसकी रिपोर्ट जारी की है। मंत्री ने कहा कि हम किसी सरकार को दोष नहीं दे रहे हैं। पूरे देश से पानी की शिकायत आ रही थी। हमें गंदे पानी से देश को बचाना है।

पासवान ने दिल्ली सहित देशभर में 20 राज्यों से लिए गए पीने के पानी के नमूने की जांच रिपोर्ट शनिवार को जारी की। इस रिपोर्ट में पहले नंबर पर मुंबई रहा। यहां का पानी हर मानक पर पास हुआ है। दूसरे नंबर पर हैदराबाद और तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर है। वहीं दिल्ली का पानी सबसे खराब है। पानी की गुणवत्ता की जांच 10 मानकों पर की गई थी।

बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के पीने के पानी के नमूने बीएसआई की आरंभिक जांच में विफल हो गए थे। जिसके बाद पासवान ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 तक देश के हर घर में नल लगाने और शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत देश के सभी राज्यों की राजधानी सहित 100 स्मार्ट सिटी योजना के तहत आने वाले शहरों में पीने के पानी की शुद्धता की जांच की जा रही है।

जानिए रैंकिंग में कौन शहर कहां

1-मुंबई
 2-हैदराबाद
 3-भुवनेश्वर
 4-रांची
 5-रायपुर
 6-अमरावती
 7-शिमला
 8-चंडीगढ़
 9-त्रिवेंद्रम
 10-पटना


 11-भोपाल
 12-गुवाहाटी
 13-बेंगलुरु
 14-गांधीनगर 

15-लखनऊ


 16-जम्मू
 17-जयपुर
 18-देहरादून
 19-चेन्नई
 20-कोलकत्ता
 21-दिल्ली

Suggested News