बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राबड़ी देवी की आंखों में उस दिन आंसू थे,जब लालू ने कहा- तुमको कल सीएम का शपथ लेना है, पढ़िए अनटोल्ड स्टोरी

राबड़ी देवी की आंखों में उस दिन आंसू थे,जब लालू ने कहा- तुमको कल सीएम का शपथ लेना है, पढ़िए अनटोल्ड स्टोरी

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : शाम का वक़्त था, लालू यादव के 1 अन्ने मार्ग में कोहराम मचा था. गेस्ट के लिए बने हॉल में काफी भीड़ थी. सभी मंत्री, सहयोगी, अधिकारी और समर्थक जुटे थे. बिहार के किंग मेकर लालू यादव को लगातार फ़ोन आ रहे थे. इन सब के बीच राबड़ी देवी लगातार रो रहीं थी, रो रोकर बोले जा रहीं थी अब का होई साहब?, अब का होई...

राबड़ी देवी अपने कमरे में रो रहीं थीं, सारे बच्चे भी उदास थे रो रहे थे, हां बस मीसा जो थोड़ी बड़ी थी हालात समझ रही थी लेकिन मां को रोता देख खुद भी आंसू नही रोक पा रही थी. अनवर अहमद जो लालू के खास मित्र थे सबको समझा रहे थे कुछ नहीं होगा आप लोग ऐसे मत कीजिये. सब सही हो जाएगा.

लेकिन सवाल तो ये है कि आखिर राबड़ी देवी के साहब ने ऐसा क्या कर दिया था कि पूरा घर ही रो रहा था. बता दूं आज जो लालू होटवार में बंद हैं जिस केस में बंद हैं उसकी कहानी यहीं से शुरू हुई थी. दरअसल बिहार में उस वक़्त चारा घोटाला हुआ था. लालू यादव ने चारा घोटाले की जांच के साथ बहुत लंबे समय तक चूहे बिल्ली का खेल खेला था, कभी कार्यकारी अधिकारी पर दवाब डालकर रोक लगवाई तो कभी न्यायपालिका से स्थगन आदेश हासिल किया. 

24 जुलाई 1997 को जब पटना हाइकोर्ट ने लालू यादव की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी तो लालू असहाय हो गए. यहां ये जानना जरूरी है कि उनके वकील कपिल सिब्बल थे. इस पूरे मामले में उपेन्द्र नाथ विस्वास को भी नही भूलना चाहीये जो जांच के अगुआ थे और आखिरकार डेढ़ साल बाद उनके हाथों में लालू यादव को गिरफ्तारी का वारंट था.

लालू यादव जो सूबे के सीएम थे आखिरकार उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें इस्तीफा तो देना होगा लेकिन सत्ता अपने पास ही रखना है. दिन भर दिमाग खपाने के बाद लालू यादव उस दिन अपने कार्यकर्ताओं को नीचे ही छोड़कर अपने शयन कक्ष में गए.  राबड़ी देवी जो लगातार रो रहीं थी उनको जाकर लालू यादव ने गंभीर होकर सीधा कहा सुनो कल तुमको सीएम का शपथ लेना है तैयारी शुरू करो. इस बात को सुनकर राबड़ी देवी और रोने लगी लेकिन लालू यादव को पता था कि राबड़ी अपने साहब की बात अवश्य मानेगी..

अगले भाग में पढ़िये कौन थे लालू के राज गुरु, इस बुरे वक्त में लालू ने और कौन कौन सी चालें चली थी...

Suggested News