राबड़ी देवी का CM नीतीश पर तंज, कहा- विश्वास और वोटों का सौदा करने वाले पलटू किसी के भी सगे नहीं

Patna: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोली है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति जनता के विश्वास और वोटों का सौदा कर सकता है वो पलटू किसी के भी सगे नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्विटर पर लिखा है कि “नीतीश कुमार माफ़ी और अनेकों प्रकार की लुभावनी डील के साथ महागठबंधन में आने को गिड़गिड़ा रहे थे. बार-बार उनके कबूतर चिट्ठी लेकर आ रहे थे. एकबार उनके दूत को इस विषय पर बात करने पर मैंने उसे घर से निकाल दिया था. जनता के विश्वास और वोटों का सौदा करने वाले पलटू किसी के भी सगे नहीं है.” 

देश में चुनावी माहौल शुरू हो चूका है और बयानबाज़ी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. राबड़ी देवी भी वोट को अपने पाले में लाने के लिए लगातार बयानबाज़ी कर रही हैं.