बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेलवे टेंडर घोटाला- राबड़ी-तेजस्वी समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत

रेलवे टेंडर घोटाला- राबड़ी-तेजस्वी समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत

न्यूज4नेशन डेस्क- रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के लिए राहत की खबर है. पटिहाला हाउस कोर्ट ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 14 आरोपियों को 1-1 लाख को निजी मुचलके पर जमानत दे दी है.हालांकि कोर्ट ने लालू के खिलाफ प्रोडक्शन वारंटी जारी किया है. कोर्ट ने लालू 6 सितंबर को हाजिर होने का आदेश दिया है.

आपको बता दें कि विशेष अदालत ने सीबीआई की ओर से दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. मालूम हो कि पटना से दिल्ली जाने के वक्त एयरपोर्ट पर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने कुछ बोलने से इंकार किया था. आपको बता दें कि रेलवे टेंडर घोटाला मामले में ईडी ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी. टेंडर घोटाले में दो चार्जशीट दाखिल की गई हैं. लालू परिवार पर IRCTC के दो होटलों के टेंडर में हेराफेरी का आरोप है. सीबीआई ने इस मामले में 16 अप्रैल को आरोप-पत्र दायर किया था.लालू पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए एक निजी कंपनी को अवैध तरीके से रांची और भुवनेश्वर में दो होटलों को चलाने का ठेका दिया. इसके एवज में उन्हें पटना में संबंधित कंपनी ने 3 एकड़ जमीन मुहैया कराई थी. अगर इस मामले में आरोप सिद्ध होता है तो  कम से कम 3 साल और अधिकतम 7 साल तक की सजा हो सकती है. उधर लालू यादव ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर किया. इस दौरान लालू यादव ने जज से कहा कि मेरा कोई दोष नहीं है.हमको फंसाया जा रहा है. सब परेशान हैं. इस सब जज ने लालू यादव से कहा कि ईश्वर हैं न, सब ठीक कर देंगे.

Suggested News