बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, किसान विरोध बिल को वापस लेने की मांग

ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, किसान विरोध बिल को वापस लेने की मांग

NEW DELHI : कृषि कानून को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर हर दिन किसान संसद आयोजित किया जा रहा है। जहां हर दिन दो सौ किसान धरने पर बैठ रहे हैं। सोमवार को इस किसानों के समर्थन में  राहुल गांधी भी संसद भवन अनोखे तरीके से पहुंचे।   राहुल गांधी संसद अपनी मंहगी गाड़ी को छोड़ ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे। रोचक बात यह थी कि राहुल गांधी ट्रैक्टर को ड्राइव कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर के आगे एक बड़ा सा पोस्टर भी लगा रखा था, जिसमें किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग की गई थी।

बता दें कि संसद भवन में मानसून सत्र चल रहा है। पिछले सप्ताह संसद के सभी सत्र विपक्ष की हंगामे की भेंट चढ़ गए थे। इस दौरान पेगसास जासूसी मामले में राहुल गांधी का भी नाम सामने आया था, जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ था।


 

Suggested News