बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे राहुल गांधी, पीएम मोदी ने ऐसे दी बधाई

जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे राहुल गांधी, पीएम मोदी ने ऐसे दी बधाई

दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का आज जन्मदिन है. आज वह 48 साल के हो गए हैं. सुबह से ही सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.  ट्विटर पर #HappyBirthdayRahulGandhi सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है. इस विशेष मौके पर कांग्रेस के तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. 

 इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष  समेत कई पदाधिकारियों  ने  कांग्रेस ऑफिस पहुँच  कर राहुल गाँधी को जन्मदिन की बधाई दी।  शाम को दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस ने मैराथन का आयोजन दिल्ली में किया है। इस मैराथन में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता सहित कई एथलीट्स और खिलाड़ी भाग लेंगे। यह मैराथन इंडियन यूथ कांग्रेस के ऑफिस पांच, रायसेना रोड से शुरू होकर कांग्रेस ऑफिस तक जाएगी।
RAHUL-GANDHI-TRAIND-ON-TWITTER2.JPG
राहुल गाँधी के जन्मदिन पर सुबह से ही लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई, मैं ईश्वर से उनकी लम्बी उम्र की कामना करता हूँ.' 

RAHUL-GANDHI-TRAIND-ON-TWITTER3.JPG

तेजस्वी यादव, रामविलास पासवान सहित अन्य कई नेताओं ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि 'राहुल गाँधी जी को जन्मदिन की ढेरो बधाईयां, आपके जन्मदिन पर, मैं आपको शांति, अच्छा स्वास्थ्य, सफलता और खुशी की कामना करता हूँ.  वहीं रामविलास पासवान ने लिखा है कि 'कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ रहें एवं दीर्घायु हो!'

RAHUL-GANDHI-TRAIND-ON-TWITTER4.JPG

Suggested News