बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंजीनियरिंग छात्रा हत्याकांड मामले में राहुल राज दोषी करार, सजा पर कल होगी सुनवाई

इंजीनियरिंग छात्रा हत्याकांड मामले में राहुल राज दोषी करार, सजा पर कल होगी सुनवाई

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची के बूटी बस्ती में बीटेक छात्रा की हुई हत्या मामले में आरोपी राहुल राज को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट राहुल राज के सजा को लेकर कल यानि शनिवार को फिर सुनवाई करेगी। 

सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एके मिश्र के कोर्ट में आज सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से दलीले पेश की गई। जज मिश्र ने दोनो पक्षों की दलीले सुनने के बाद आरोपी राहुल राय उर्फ रॉकी राज उर्फ अंकित उर्फ राज श्रीवास्तव उर्फ आर्यन को दोषी करार दिया। 

बता दें कि 16 दिसम्बर 2016 को राजधानी के बूटी मोड़ इलाके में बीटेक की छात्रा की रेप के बाद जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना पर जमकर बवाल मचा था। लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया था।लोगों के दबाव पर सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. पहले पुलिस, फिर सीआईडी और फिर एसआईटी की जांच हुई, लेकिन कोई सबूत नहीं मिले. बाद में इस मामले को सीबीआई को दे दिया गया था। 

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News