बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया में आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी, दर्जनों शराब की बोतलें बरामद, सेविका गिरफ्तार

बेतिया में आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी, दर्जनों शराब की बोतलें बरामद, सेविका गिरफ्तार

BETTIAH : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके लिए बिहार सरकार की ओर से कडे कानून का प्रावधान किया गया है. इस कानून के तहत बिहार में शराब के सेवन, उत्पादन और बिक्री पर पूर्णतया रोक है. इसके बावजूद कई लोग शराब के अवैध व्यापर में जुटे हैं. पुलिस की ओर से ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई भी की जाती है. 

इसी तरह शराब के धंधे का अजीबोगरीब मामला बेतिया में सामने आया है. यहाँ नगर थाना क्षेत्र के एक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को शिक्षा देने की बजे शराब का धंधा किया जा रहा था. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद बेतिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 20 स्थित केन्द्र संख्या 103 पर छापेमारी की गयी. 

इस छापेमारी के दौरान मौके से दर्जनों विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी. वहीँ आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका ज्ञान्ती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अंचलाधिकारी ने केन्द्र को सील भी कर दिया. इस छापेमारी में बेतिया नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर के साथ कई पुलिसकर्मी शामिल थे. इसका नेतृत्व बेतिया अंचलाधिकारी ने किया. 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Suggested News