बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नन-इंटरलौकिंग को लेकर डेहरी स्टेशन से रेल परिचालन बंद, रेलवे ने उपलब्ध कराया मुफ्त बस सेवा

नन-इंटरलौकिंग को लेकर डेहरी स्टेशन से रेल परिचालन बंद, रेलवे ने उपलब्ध कराया मुफ्त बस सेवा

SASARAM : जिले में रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस और इंटरलॉकिंग को लेकर डेहरी स्टेशन से कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है। ट्रेनों के रद्द किए जाने से डेहरी स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे की ओर से एक नई पहल की गई है। 

रेलवे ने वैसे यात्रियों के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराई है जो इस स्टेशन से यात्रा करेगें। रेलवे द्वारा चलाई गई इस बस से यात्रियों को सोननगर पहुंचाया जा रहा है, जहां से वे अपनी ट्रेन को पकड़ सकते है। इस बस सेवा के लिए उन्हें कोई भाड़ा नहीं देना है।

मुगलसराय डीआरएम पंकज सक्सेना ने बताया कि डेहरी में चल रहे नन-इंटरलौकिंग कार्य के कारण कई मेल-एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वही कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट है। पैसेंजर ट्रेनों को सोन नगर से चलाया जा रहा है। डेहरी स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन नहीं होने की वजह से यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए इस बस सेवा की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि यह सेवा दीवाली तक जारी रहेगी। 

सासाराम से रंजन कुमार की रिपोर्ट

Suggested News