KAIMUR NEWS : पैसेंजर ट्रेन का चक्का जाम हो जाने से 4 घंटे बाधित रहा रेल परिचालन, हलकान रहे यात्री

KAIMUR : पंडित दीनदयाल रेलवे जंक्शन से गया की तरफ जाने वाली पटना गया मुगलसराय फास्ट पैसेंजर अहले सुबह 6:19 पर चक्का जाम होने से कुदरा रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम चिलबिली रेलवे गुमटी के पास खड़ी हो गई। जैसे ही चक्का जाम होने की सूचना यात्रियों को मिली। यात्री वहां से पैदल दूसरे वाहन से अपने मंजिल की ओर चले गए। 

थोड़ी देर के लिए डाउन लाइन पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया। फिर रेलवे ने रिवर्सिबल लाइन से डाउन लाइन का परिचालन शुरू कराया। राहत और बचाव कार्य की टीम मौके पर एडीआरएम के नेतृत्व में टीम पहुंची हुई थी। 

जैसे ही यह सूचना रेलवे विभाग के आला अधिकारियों को मिली। एडीआरएम सहित दर्जनों रेल कर्मी और राहत बचाव टीम चक्का को दुरुस्त करने में लग गए। सुबह के 10:30 बजे तक रेलवे के चक्के के जाम को दुरुस्त करने में रेलवे  का आला अधिकारी लगे हुए।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट