PATNA : बिहार के सबसे बड़े स्टेशन पटना जंक्शन पर अब यात्री विश्राम के लिए एयरपोर्ट जैसी सुविधा का आनंद ले सकेंगे। अब पटना जंक्शन से ट्रेन से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए यह खुशखबरी है कि अब उनके लिए ट्रेन का इंतज़ार करना मुश्किल नहीं होगा। इसके लिए पटना जंक्शन पर एयरपोर्ट जैसा लाउन्ज बनाया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह लाउन्ज का निर्माण किया जाना है। इस लाउन्ज में बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी व खान-पान के लिए बुफे के साथ-साथ कई अन्य सुविधा भी होगी।
यह एक्सीक्यूटिव लाउन्ज लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इसे जल्द ही शुरु कर दिया जायेगा। अधिकारियों का भी कहना है कि जुलाई महीने के अंत तक तक इस लाउन्ज को यात्रियों के लिए शुरु कर दिया जायेगा। हालांकि पटना जंक्शन पर बने इस लाउन्ज में सुविधाओं का आनंद लेने के लिए कुछ शुल्क भी चुकाने होंगे। प्रत्येक सुविधाओं के लिए शुल्क निर्धारित किये गये हैं।
दरअसल, पटना स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से लगातार प्रयास किये जा रहे थे। और इसी कड़ी में इस लाउन्ज को खोला जा रहा है। इस लाउन्ज को बनाने का जिम्मा गांडीव बिल्डर्स नामक एक कंपनी को दिया गया है।