बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत रेल रोको प्रदर्शन,सरना धर्म कोड नहीं दिए जाने पर प्रदर्शन

कटिहार में आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत  रेल रोको प्रदर्शन,सरना धर्म कोड नहीं दिए जाने पर प्रदर्शन

कटिहार रेल मंडल के बारसोई जंक्शन में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आदिवासी समुदाय के लोगों ने आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत रेल रोककर प्रदर्शन किया, आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों के माने तो पूर्व सांसद सलाखन मुर्मू के आह्वान पर कई राज्य बिहार,बंगाल, असम, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और झारखंड में सरना धर्म कोड अब तक नहीं दिए जाने पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

 प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ टुडू ने बताया कि उन लोगों ने बारसोई जंक्शन पर सांकेतिक रूप से रेल रोककर स्टेशन मैनेजर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा है. इसमें उन लोगों का एकमात्र मांग है कि उन लोगों के लिए भी अलग धार्मिक कोड जारी किया जाये.

 सांकेतिक रूप से कुछ देर के प्रदर्शन के बाद फिलहाल रेल रूट पर ट्रेनों के आवाजाही बहाल हो गया है, इस बीच रेल पुलिस भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर काफी सजग दिखे.

Editor's Picks