बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, बिहार के इन रेलवे स्टेशनों से 10 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलेंगी

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, बिहार के इन रेलवे स्टेशनों से 10 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलेंगी

Desk: बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से आज से 10 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. रेलवे बोर्ड के अनुसार ये ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी. इनके लिए अग्रिम आरक्षण अवधि 10 दिन रखी गई है तथा इसका किराया हमसफर एक्सप्रेस के समतुल्य होगा.  राजेन्द्र नगर से हर रविवार को दोपहर तीन बजे क्लोन स्पेशल ट्रेन खुलेंगी.

सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी रोजाना
 
गाड़ी संख्या 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन सहरसा से पांच बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन नई दिल्ली से 17.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह बरौनी, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी. इसी तरह 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन दरभंगा व दिल्ली से खुलेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

हर रविवार को मुजफ्फरपुर से खुलेगी
 
गाड़ी संख्या 02573 मुजफ्फरपुर- दिल्ली साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार को मुजफ्फरपुर से खुलेगी. वापसी यात्रा में 02574 दिल्ली- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से खुलेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह गोरखपुर, लखनऊ एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. 04651 जयनगर-अमृतसर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से खुलेगी. वापसी यात्रा में 04652 अमृतसर- जयनगर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अमृतसर से खुलेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, शाहगंज, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली एवं अम्बाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी.

दरभंगा- अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी सोमवार को
 
अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को अहमदाबाद से 20.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 09466 दरभंगा- अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, गुना, बीना झांसी, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, शाहगंज, छपरा, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकेगी.

हर रविवार को राजेन्द्र नगर से खुलेगी ट्रेन:
 
गाड़ी संख्या 03293 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी सम्पूर्ण क्रांति की तर्ज पर प्रत्येक रविवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल से दोपहर तीन बजे खुलेगी. वापसी यात्रा में साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को नई दिल्ली से खुलेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

राजगीर-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन खुलेगी
 
इसी तरह गाड़ी संख्याब03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन राजगीर स्टेशन से सुबह सात बजे खुलेगी. राजगीर के बाद यह ट्रेन सीधे पटना में रुकेगी. वापसी में नई दिल्ली-राजगीर क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन नई दिल्ली से खुलेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह विशेष गाड़ी पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, लखनऊ, मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. साथ ही 02787 सिकंदराबाद- दानापुर क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन सिकंदराबाद स्टेशन से खुलेगी. वापसी में दानापुर-सिकंदराबाद क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन दानापुर से सुबह नौ बजे खुलेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह विशेष गाड़ी पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, प्रयागराज छेवकी, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर तथा बल्लारसाह स्टेशनों पर रूकेगी.

दानापुर से बेंगलुरु के लिए हर बुधवार को खुलेगी
 
संघमित्रा की तरह ही गाड़ी संख्या 06509 बेंगलुरु-दानापुर क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को बेंगलुरु स्टेशन से खुलेगी. वापसी में दानापुर-बेंगलुरु क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को दानापुर से खुलेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह विशेष गाड़ी आरा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, छेवकी प्रयागराज, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारसाह, वारंगल, विजयवाड़ा, एमजीआर चेन्नई तथा काटपाडी, जोलारपेट्टी स्टेशनों पर रूकेगी.

अहमदाबाद के लिए हर शुक्रवार को खुलेगी
 
अजीमाबाद एक्सप्रेस की तरह 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को अहमदाबाद स्टेशन से और वापसी में प्रत्येक शुक्रवार को पटना से खुलेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह विशेष गाड़ी पंडित दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल, आगरा फोर्ट, कोटा, रतलाम, छायापुरी स्टेशनों पर रूकेगी. पूर्व मध्य रेल कर सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों के अलावा पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली दो अन्य क्लोन स्पेशल ट्रेन भी है.

Suggested News