बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महिला यात्रियों का रेलवे का तोहफा, राजधानी, दूरंतो और एसी ट्रेन में बढ़ेगा कोटा

महिला यात्रियों का रेलवे का तोहफा, राजधानी, दूरंतो और एसी ट्रेन में बढ़ेगा कोटा

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : भारतीय रेलवे ने महिला रेल यात्रियों को तोहफा दिया है. रेलवे बोर्ड के नये निर्देश के बाद अब राजधानी, दुरंतो सहित अन्य एसी ट्रेनों में महिला कोटे के तहत एसी-3 में आरक्षित सीटों की संख्या चार से बढ़ा कर छह कर दी गई है. इस सम्बन्ध में सभी जोनल रेलवे को निर्देश दे दिया गया है. 

बता दें कि रेलवे के इस आदेश के बाद अब राजधानी, दूरंतो, गरीब रथ जैसी ट्रेनों में महिलाओं के लिए एसी-3 में अब छह सीटें आरक्षित होंगी। अभी वर्तमान में मेल-एक्सप्रेस ट्रनों की स्लीपर श्रेणी और गरीब रथ ट्रेनों में छह बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, चाहे वह अकेली हों या महिला समूह में. 

वहीं, सभी ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी में सभी कोचों में छह लोअर बर्थ के साथ-साथ एसी-2 और एसी-3 में तीन लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीँ  राजधानी, दूरंतो और गरीब रथ जैसी ट्रेनों में एसी-3 में 4 लोअर बर्थ आरक्षित था जिसे बढ़ा कर 6 कर दिया गया है. 

Suggested News