बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, एसी कोच में सफर करने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर, अब नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, एसी कोच में सफर करने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर, अब नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

DESK : रेल के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर जरूरी है. ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब पहले की तरह कंबल, बेडशीट और तकिया नहीं मिलेगा. रेलवे ने इसको लेकर नियमों को बदल दिया है. अब ये सारी चीजें मुफ्त में नहीं मिलेंगी बकायदा इसके लिए आपको पैसे देने होंगे और प्लेटफॉर्म से ही खरीदना होगा.

कई दशक पहले रेलवे ने एसी कोचों में यात्रियों को बेडरोल देने की व्यवस्था शुरू की थी. पहले एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को एक चादर, एक तकिया और एक कंबल दिया जाता था लेकिन रेलवे ने कोरोना के चलते बेडरोल देना बंद कर दिया है. अब रेलवे ने इससे एक कदम और आगे बढ़कर यात्री के पैसे खर्च करने पर बेडरोल देने का निर्णय लिया है. बिक्री के लिए प्लेटफॉर्मों पर कियोस्क लगाए जाएंगे.

कितना देना होगा पैसा

1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सेनिटाइजर सैशे - 50 रुपये

1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सेनिटाइजर सैशे, 1 तकिया - 100 रुपये

1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सेनिटाइजर सैशे, 1 कंबल - 150 रुपये

1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सेनिटाइजर सैशे, 1 तकिया, 1 कंबल - 250 रुपये

सामान और उसकी कीमत

सेनिटाइजर 50, 100, 120 एमएलए - 30, 50 व 80 रुपये

तीन स्तरीय फेस मास्क  - 50 रुपये

बेड शीट  - 45 रुपये

तकिया  - 70 रुपये

कंबल  - 170 रुपये

तकिया कवर  - 20 रुपये

हाथों के दस्ताने - 10 रुपये

प्लास्टिक के चश्में  - 150 रुपये

फेस शील्ड  - 40 रुपये

हेयर केप  - 10 रुपये

नेपकीन  - 15 रुपये

टिशू पेपर 1 पैकेट - 25 रुपये

पीपीई किट - 1 हजार रुपये


Suggested News