बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेलवे ने पूरा किया वादा : बड़हिया में आज से पांच जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव, शहर के लोगों में खुशी का माहौल

रेलवे ने पूरा किया वादा : बड़हिया में आज से पांच जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव, शहर के लोगों में खुशी का माहौल

 LAKHISARAI : रेल आंदोलनकारियों ने आखिरकार रेलवे को बड़हिया में ट्रेनों का स्टोपेज देने के लिए बाध्य किया। जिसका परिणाम आज 5 अगस्त से बड़हिया में 5 ट्रेनो का ठहराव एवं गहमर में 2 ट्रेनो का  पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल द्वारा ठहराव की घोषणा की गई।

DRM दानापुर ने वायदे के अनुसार 25 जुलाई को बड़हिया स्टेशन पर रेल चक्का जाम में ADRM तथा DM की उपस्थिति में बड़हिया में 5 ट्रेनों का पुनः ठहराव देने का आश्वासन दिया था और उसी दिन दानापुर डिवीजन के गहमर स्टेशन (गाजीपुर जिला, उत्तर प्रदेश) में भी 2 ट्रेन देने का वायदा दानापुर के ADRM तथा DRM ने फोन पर किया था। बड़हिया तथा गहमर दोनों स्टेशनों को DRM ने वायदे के अनुसार रेल ठहराव स्वीकृत कराकर अपना वायदा पूरा किया। चूंकि 25 जुलाई को बड़हिया में रेल चक्का जाम हुआ था और अगले ही दिन गहमर में लोगों ने 26 जुलाई को रेल चक्का जाम की घोषणा कर रखी थी।

आज से होगा ट्रेनों का ठहराव

5 अगस्त से ट्रेनों के पुनः ठहराव की जानकारी DRM दानापुर और पूर्व मध्य रेल ने पत्र जारी कर दिया है। अब जानने योग्य बात यह है की बड़हिया भले ही मुंगेर लोकसभा व लखीसराय विधानसभा में है मगर गहमर स्टेशन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लोकसभा तथा जमनिया विधानसभा अंतर्गत आता है। जानकारों की माने तो बड़हिया रेल संघर्ष समिति से जुड़े तमाम लोगों एवं बड़हिया के युवाओं के शौर्य का परिणाम है जो आज बड़हिया और गहमर दोनों स्टेशनों को इसका लाभ मिला है।

 बड़हिया स्टेशन पर ठहराव प्रदान की गई ट्रेनें: 

1.    02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल बड़हिया स्टेशन 03.40 बजे पहुंचकर 03.42 बजे प्रस्थान करेगी । 

2.    02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल बड़हिया स्टेशन 22.58 बजे पहुंचकर 23.00 बजे प्रस्थान करेगी । 

3.    03331 धनबाद-पटना स्पेशल बड़हिया स्टेशन 14.07 बजे पहुंचकर 14.09 बजे प्रस्थान करेगी । 

4.    03332 पटना-धनबाद स्पेशल बड़हिया स्टेशन 10.32 बजे पहुंचकर 10.34 बजे प्रस्थान करेगी । 

5.    05027 हटिया-गोरखपुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन 03.26 बजे पहुंचकर 03.28 बजे प्रस्थान करेगी । 

6.    05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल बड़हिया स्टेशन 19.30 बजे पहुंचकर 19.32 बजे प्रस्थान करेगी । 

7.    08183 टाटा-दानापुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन 16.39 बजे पहुंचकर 16.41 बजे प्रस्थान करेगी । 

8.    08184 दानापुर-टाटा स्पेशल बड़हिया स्टेशन 08.20 बजे पहुंचकर 08.22 बजे प्रस्थान करेगी । 

9.    03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन 08.46 बजे पहुंचकर 08.48 बजे प्रस्थान करेगी । 

10.    03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन 18.23 बजे पहुंचकर 18.25 बजे प्रस्थान करेगी । 

  गहमर स्टेशन पर ठहराव प्रदान की गई ट्रेनें: 

1.    02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग स्पेशल गहमर स्टेशन 06.20 बजे पहुंचकर 06.22 बजे प्रस्थान करेगी ।

2.    02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल गहमर स्टेशन 20.06 बजे पहुंचकर 20.08 बजे प्रस्थान करेगी ।

3.    03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल गहमर स्टेशन 05.38 बजे पहुंचकर 05.40 बजे प्रस्थान करेगी ।

4.    03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल गहमर स्टेशन 19.17 बजे पहुंचकर 19.19 बजे प्रस्थान करेगी ।



Suggested News