धार्मिक अनुष्ठान में ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगाना भाजपा सांसद के बेटे को पड़ा महंगा, लालू समर्थकों ने लगा दिया आरजेडी जिंदाबाद के नारे

धार्मिक अनुष्ठान में ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगाना भाजपा

PATNA : बिहार में इस बार भाजपा के उम्मीदवारों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। चाहे पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद हो या फिर कोई और। एक बार फिर से विरोध का स्वर बुलंद हुआ है और भरी सभा से पटना साहिब के वर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद के बेटे आदित्य शंकर को जलालत झेलनी पड़ी है। हम बात कर रहे है पटना साहिव से भाजपा के बर्तमान सांसद ब उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद की। कल ही बख्तियारपुर में उनके काफिला को रोक लोगों ने विरोध किया था औऱ कल रात में उनके बेटे आदित्य शंकर का भी विरोध हुआ है। 

मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गांव की है जहां रामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ चल रहा था। जिसका समापन भी कल ही होना था औऱ इसी समापन महायज्ञ में  सांसद रविशंकर प्रसाद के बेटे आदित्य शंकर  भी मौजूद होने रात में पहुँचे थे। यज्ञ के समापन उपरांत आदित्य शंकर ने धार्मिक अनुष्ठान में राजनीति की बात करते हुए अबकी बार 400 पार औऱ पटना साहिब में 4 लाख पार की बात करनी शुरू कर दी।

इसके बाद यहां के मौजूद नागरिक गुस्से में आ गए औऱ आदित्य शंकर के मौजूदगी में ही भाजपा मुर्दाबाद के नारे औऱ आरजेडी जिन्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। फिर क्या था। भरी सभा मे आदित्य शंकर को जलालत झेलनी पड़ी। उनके चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगी। आदित्य शंकर आगे आगे भागने लगे और भीड़ उनके पीछे पीछे। आरजेडी जिन्दाबाद के नारे लगाते उनके पीछे भागते रहे। 

आपको बता दें की इसके पहले भी वर्तमान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का विरोध बख्तियारपुर, खुशरूपुर, फतुहा, ससवलपुर, दीदारगंज, शाहदरा और संपतचक में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ही विरोध करते देखा गया है। इस बार रविशंकर प्रसाद का उनके ही लोकसभा क्षेत्र में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट