एसीएस केके पाठक को राजभवन ने दिया बड़ा झटका, शिक्षा विभाग के इस फैसले पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक

एसीएस केके पाठक को राजभवन ने दिया बड़ा झटका, शिक्षा विभाग के इस फैसले पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक

PATNA : शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक लगातार कई आदेश जारी कर रहे हैं। लेकिन अब राजभवन से बड़ा झटका लगा है। राजभवन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें विभाग ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के तीन बैंक खातों के परिचालन पर रोक लगा दिया था। ये खाते मुज़्ज़फ्फरपुर के भारतीय  बैंक स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और सेंट्रल बैंक ने बिहार विवि जे खाते के संचालन पर रोक लगाई थी।  राजभवन के आदेश के बाद विश्वविद्यालय को बड़ी राहत मिली है। 

बता दें राजभवन के प्रधान सचिव ने बिहार विवि के रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर सूचना दी है कि शिक्षा विभाग के खाता संचालन पर रोक को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। शिक्षा विभाग ने 17 अगस्त को इन तीन बैंकों में विवि के सभी खातों पर रोक का पत्र जारी किया था। 

बिहार विवि के ज्यादातर खाते एलएस कालेज के स्टेट बैंक शाखा में हैं। खातों में संचालन पर रोक से वेतन और पेंशन की निकासी पर भी खतरा हो सकता था।  ऐसे में शिक्षा विभाग के फैसले को स्थगित करने का फैसला लिया गया।

रजिस्ट्रार डॉ संजय कुमार ने बताया कि राजभवन का फैसला विश्वविद्यालय के व्यापक हित में है। इससे कर्मियों को समय से वेतन और रिटार्ड कर्मियों को पेंशन दिया जा सकेगा। इसके आलावे अन्य काम भी संपन्न हो सकेंगे। परीक्षा विभाग का खाता भी एसबीआई में है।

इस बीच बिहार विश्वविद्यालय और इसके कॉलेजों में पढ़ाई लिखाई को दुरुस्त करने और शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए अभियान शुरू हो गया है। गुरुवार को 40 टीमों ने बिहार विश्वविद्यालय के 40 कालेजों का औचक निरीक्षण किया। जांच के क्रम में शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति के साथ-साथ क्लास में पठन-पाठन की सुविधा और प्रयोगशाला आदि की जांच हुई। 

बता दें कि इस यूनिवर्सिटी के कुलपति और उप कुलपति के वेतन पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा थी। 

Find Us on Facebook

Trending News