बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ब्रह्माकुमारीज द्वारा R.P.F ट्रेनिंग सेन्टर मोकामा में सिखाया गया राजयोग मेडिटेशन, बड़ी संख्या में जवान हुए लाभांवित

ब्रह्माकुमारीज द्वारा R.P.F ट्रेनिंग सेन्टर मोकामा में सिखाया गया राजयोग मेडिटेशन, बड़ी संख्या में जवान हुए लाभांवित

पटना. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहभागी संस्था "राजयोगा एजूकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन"के सिक्यूरिटी सर्विस विंग द्वारा R.P.F मोकामा ट्रेनिंग सेन्टर में राजयोगा मेडिटेशन एवं मोटिवेशनल स्पीच का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. R.P.F के उपकमान्डेन्ट पी० करुप्पुस्वामी के अध्यक्षता में यह आयोजन हुआ।

ब्रह्माकुमारी निशा दीदी ने परमात्मा द्वारा सिखाया गया राजयोग मेडिटेशन सभी जवानों को सिखाया तथा राजयोग से होने वाली सुखद अनुभूति का सबको अहसास कराया। C.R.P.F ट्रेनिंग सेन्टर से आए D.I.G वीरेन्द्र भगत ने ब्रह्माकुमारीज की सेवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज के सदस्यों के त्याग,तपस्या और सेवा भावना से हमें भी सीख लेनी चाहिए और हमें किसी को आगे बढता देख उसका टाँग नहीं खींचना चाहिए।

बीके नमन ने संस्था का परिचय से सबको अवगत कराया। R.P.F के उपकमान्डेन्ट पी० करुप्पुस्वामी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर R.P.F इंस्पेक्टर मनोज होरो, C.R.P.F कैम्प से सबकमानडेन्ट विकास कुमार, सूबेदार मेजर शिव शंकर तथा ट्रेनिंग के लिए आए 81 R P.F जवान शामिल हुए।


Suggested News