बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानी-शताब्दी ट्रेनों में अब खाना-पीना हो रहा महंगा, जानिए कब से लागू होगी नई कीमतें...

राजधानी-शताब्दी ट्रेनों में अब खाना-पीना हो रहा महंगा, जानिए कब से लागू होगी नई कीमतें...

लाखों रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है। अब प्रीमियम ट्रेनों में चाय और खाना महंगा होने जा रहा है। यानी ट्रेन में चाय और भोजन के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग के निदेशक की तरफ से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। IRCTC ने शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में खाना पीना महंगा कर दिया है। सुबह की चाय से लेकर डिनर तक के दाम बढ़े है।


अगले साल लागू होगी नई दरें

IRCTC ने नई दरों को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। ये दरें 15 दिनों के अंदर टिकटिंग सिस्टम में आ जाएंगी, और 2 महीने बाद लागू हो जाएंगी यानी नए साल से ट्रेनों में खाना महंगा हो जाएगा। IRCTC ने खाने की नई दरों के लिए सर्कुलर जारी किया।


ट्रेन में नाश्ताखाना हुआ महंगा
 शताब्दी, राजधानी, दुरंतो जैसी ट्रेनों में खाना महंगा हुआ
 सेकेंड एसी क्लास में ~10 की चाय अब ~20 की आएगी
 स्लीपर क्लास में चाय ~10 से बढ़करर ~15 में मिलेगी
 दुरंतो में लंच और डिनर 80 की जगह अब 120 में मिलेगा
 नया मेन्यू 15 दिनों के अंदर टिकट सिस्टम में आएगा
 आज से 2 महीने बाद खाने की नई दरें लागू हो जाएंगी

1 AC/EC
 सुबह की चाय: ~15 से बढ़कर ~35
 शाम की चाय: ~75 से बढ़कर ~140
 नाश्ता: ~90 से बढ़कर ~140 का
 लंच, डिनर: ~145 से बढ़कर ~245

2 AC/3 AC/ CC
 सुबह की चाय: ~10 से बढ़कर ~20
 नाश्ता:  ~75 से बढ़कर ~105
 लंच, डिनर: ~125 से बढ़कर ~185
 शाम की चाय: ~45 से बढ़कर ~90


Suggested News